बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तमंचा कारतूस के साथ सात गिरफ्तार

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में फेफना पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को न सिर्फ गिरफ्तार, बल्कि उनके कब्जे से दो तमंचा व दो जिंदा कारतूस .315 बोर, दो चाकू, चार पेचकस व एक सलाई रिन्च तथा एक स्टील कड़ा भी बरामद किया है।

फेफना पुलिस टीम के उप निरीक्षक उमाशंकर यादव मय हमराह हेड कां. रत्नाकर सिंह, जयकिशुन पाल तथा उप निरीक्षक सागर कुमार रंगू मय हमराह कां. उमाशंकर मय सरकारी वाहन चालक पीआरडी दीपक कुमार, मिढ्ढा मार्शल मोबाइल कां. अतुल मिश्रा व धर्मेन्द्र कुमार ने मुखबीर की सूचना के आधार पर कटरिया सरकारी ट्यूबेल के पास से चोरी की योजना बना रहे सात संदिग्धों को दबोच लिया। 

यह भी पढ़े - जनपदीय प्रवास की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजें, जिलों में प्रवास के दौरान करें हर वर्ग से संवाद, विकास कार्यों का निरीक्षण आवश्यक: मुख्यमंत्री

इसमें अंगद कुमार पुत्र रंग बहादुर राम (निवासी : भीखमपुर थाना फेफना, बलिया), सद्दाम हुसैन पुत्र दिलशाद अहमद (निवासी : वैना थाना फेफना, बलिया), गोलू अली पुत्र जौहर अली (निवासी : हैदरचक थाना फेफना, बलिया), प्रिंस कुमार पुत्र विनोद कुमार (निवासी : बजहा थाना फेफना, बलिया), रहमान पुत्र शौकत (निवासी : हैदरचक थाना फेफना, बलिया), अभय पुत्र संतोष राम (निवासी : बन्धैता थाना फेफना, बलिया) व अमित यादव पुत्र विरेन्द्र यादव (निवासी भीखमपुर थाना फेफना, बलिया) शामिल है। 

पूछताछ में पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि हम सब लोग मिलकर इन्ही उपकरणों व सामानों से दुकान व मकान का ताला तोड़कर चोरी करते है और अपना खर्च चलाते है। अजीत यादव ने बताया कि हम सब लोगों का मुखिया अंगद कुमार है। इसी के साथ हम लोग काम करते है। कुछ दिन पूर्व हमारा अंगद से आपसी बातों को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें अंगद ने हमको मार दिया था। तब हमने भी उसके पिता को मार दिया था, फिर हमारा आपस में समझौता हो गया था। चाकू व तमंचा हम लोग अपनी सुरक्षा के लिए रखते है। पुलिस ने धारा 401 आईपीसी व 3/25, 4/25 शस्त्र अधिनियम में पाबंद कर गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software