बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद ; एक गिरफ्तार

Ballia News : वाहन चेकिंग के दौरान दुबहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार को एक संदिग्ध सेंट्रो कार से बिहार ले जाते समय अवैध शराब बरामद किया है। इसकी जानकारी सीओ सिटी गौरव शर्मा ने थाने पर प्रेस वार्ता कर दी।

बताया कि दुबहर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक उमापति गिरी, कांस्टेबल तरुण मिश्रा, सत्य प्रकाश पटेल, मनोज कुमार, आलोक सिंह व लाल बहादुर यादव आदि पुलिसकर्मी जनेश्वर मिश्र सेतु के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच, एक संदिग्ध सेंट्रो कर आती दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गई।

यह भी पढ़े - गाजियाबाद: रेस्तरां में कर्मचारी की घिनौनी हरकत, आटे में थूकने का Video वायरल दो गिरफ्तार

कार के पिछले सीट के निचले हिस्से को मोडिफाइड कर उसमें चेंबर बनाकर 384 ऑफिसर चॉइस (180 एमएल) का पाउच बरामद किया गया। जांच करने पर पता चला कि हुंडई सेंट्रो कार में, जो नंबर लगा है वह फर्जी नंबर है। यह गाड़ी दिल्ली प्रांत में पंजीकृत है, लेकिन तस्करों द्वारा बिहार का नंबर डालकर इससे शराब तस्करी का काम किया जा रहा है। पुलिस ने कार में बैठे चुटकुन साहनी पुत्र डींगर साहनी (निवासी भागवतपुर थाना वैशाली, वैशाली बिहार) को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय किया गया, जहां से उसे भेज दिया गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software