दीपू हत्याकांड में बलिया पुलिस को मिले अहम सुराग ! 

Ballia News : सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ाडीह गांव के पास शुक्रवार की रात शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की हत्या बदमाशों ने चाकू से गोदकर कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसपी एस. आनंद ने तीन टीमें गठित की है।

बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के अघैला निवासी दीपू पासवान (20) पुत्र लालजी पासवान शुक्रवार को गांव के ही रंजीत के साथ मुड़ाडीह किसी के शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसी बीच, सहतवार थाना क्षेत्र के ही मुड़ाडीह गांव के पास बदमाशों ने चाकू से गोदकर दीपू को लहुलूहान कर दिया। युवक को गंभीरावस्था में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका। युवक की हत्या किसने और क्यों की ? इन बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। उधर, सूचना मिलते ही सीओ बांसडीह शिव नारायण वैश्य तथा सहतवार थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी एकत्रित किये।

यह भी पढ़े - बलिया : दिवंगत शिक्षामित्र को दी श्रद्धांजलि, पिता को सौंपी 1.45 लाख की सहयोग राशि

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि दीपू पासवान एक तिलक समारोह से वापस घर जा रहा था। इसी बीच अज्ञात लोगों ने रास्ते में मुड़ाडीह गांव के पास उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।  सदर अस्पताल में डाक्टर ने दीपू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस व उच्चधिकारियों ने मय फोर्स घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इसी बीच घटना को अंजाम देने वालों के सम्बंध में कई महत्वपूर्ण सूचना पुलिस को मिली है। शीघ्र ही घटना का आवरण होगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software