- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia Police ने पकड़ी तीन गाड़ी अवैध शराब
Ballia Police ने पकड़ी तीन गाड़ी अवैध शराब
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फेफना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने तीन वाहनों से भिन्न भिन्न ब्राण्ड की 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये है।
वाहन सं. यूपी 60 डब्ल्यू 8881 इननोवा से 10 पेटी शराब रायल चैलेंजर 750 एमएल 120 शीशी बरामद हुई। पिकप वाहन सं. बीआर 29 एम 2155 से 63 पेटी में 3024 फ्रूटी तथा खड़ी वाहन सं. यूपी 14 सीसी 8130 मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर वीडीआई स्लेटी कलर में सात पेटी रायल चैलेंजर 750 एमएल की कुल 84 शीशी बरामद हुई। तीनों वाहनों को नम्बर प्लेट के आधार पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। साथ ही बरामदगी के सम्बन्ध में फेफना थाने पर 03 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60/63 आवकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 471 भादवि व 207 एमवी एक्ट बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर फेफना पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुटी है।