Ballia News: मुख्यमंत्री दरबार में इंसाफ नहीं मिला तो बलिया के किसान ने सीएम के कार्यक्रम में किया आत्मदाह का प्रयास

Ballia News: बलिया के सदर कोतवाली के तिखमपुर निवासी शैलेन्द्र खरवार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में इंसाफ नहीं मिला तो बलिया में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में खुद को आग लगा ली. बांसडीह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह के प्रयास से हड़कंप मच गया.

घटना को लेकर पीड़ित के बेटा अभिषेक ने बताया कि पिता ने सुबह सीएम के कार्यक्रम को देखने के लिए चलने को कहा. वह बाइक पर साथ आए. यहां अचानक पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. किसी को आत्मदाह की भनक तक नहीं लगने दी थी. परिवार में कोई नहीं जानता था कि वह ऐसा भी कर सकते हैं. अस्पताल में उपचार के दौरान शैलेन्द्र खरवार ने बताया कि पड़ोसी अमिताभ श्रीवास्तव से उनका जमीनी विवाद है.

यह भी पढ़े - कन्नौज: दुष्कर्म पीड़िता की बुआ की जमानत याचिका खारिज 

अमिताभ श्रीवास्तव ने 19 फरवरी को लोहे का गेट तोड़कर चुरा लिया. कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. डीएम के यहां से न्याय नहीं मिला. शैलेन्द्र बेटे अभिषेक के साथ नौ अक्तूबर को मुख्यमंत्री दरबार लखनऊ पहुंचा. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी. शैलेन्द्र ने बेल्थरारोड निवासी अवधेश सिंह पर पार्टनर बनाने के नाम पर 19 लाख रुपया हड़पने का आरोप लगाया था.

बांसडीह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़ित द्वारा कार्यक्रम स्थल से दूर कहीं आत्मदाह का प्रयास किया गया था. उसकी कोशिश माहौल बिगाड़ने की थी. पुलिस ने पूर्व में दी गई शिकायत व मोबाइल कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software