- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: मुख्यमंत्री दरबार में इंसाफ नहीं मिला तो बलिया के किसान ने सीएम के कार्यक्रम में किया आ...
Ballia News: मुख्यमंत्री दरबार में इंसाफ नहीं मिला तो बलिया के किसान ने सीएम के कार्यक्रम में किया आत्मदाह का प्रयास
Ballia News: बलिया के सदर कोतवाली के तिखमपुर निवासी शैलेन्द्र खरवार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में इंसाफ नहीं मिला तो बलिया में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में खुद को आग लगा ली. बांसडीह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह के प्रयास से हड़कंप मच गया.
अमिताभ श्रीवास्तव ने 19 फरवरी को लोहे का गेट तोड़कर चुरा लिया. कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. डीएम के यहां से न्याय नहीं मिला. शैलेन्द्र बेटे अभिषेक के साथ नौ अक्तूबर को मुख्यमंत्री दरबार लखनऊ पहुंचा. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी. शैलेन्द्र ने बेल्थरारोड निवासी अवधेश सिंह पर पार्टनर बनाने के नाम पर 19 लाख रुपया हड़पने का आरोप लगाया था.
बांसडीह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़ित द्वारा कार्यक्रम स्थल से दूर कहीं आत्मदाह का प्रयास किया गया था. उसकी कोशिश माहौल बिगाड़ने की थी. पुलिस ने पूर्व में दी गई शिकायत व मोबाइल कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.