Ballia News : बाढ़ की पानी में उतराया मिला वृद्ध का शव, पहुंची दो थानों की पुलिस

बैरिया, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ निवासी धनजी यादव उर्फ भोदा यादव (70) का शव शनिवार को सुरेमनपुर पुराने रेलवे स्टेशन के पास बालक बाबा सेतु के नीचे सरयू नदी की बाढ़ के पानी में उतराया मिला।

बैरिया, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ निवासी धनजी यादव उर्फ भोदा यादव (70) का शव शनिवार को सुरेमनपुर पुराने रेलवे स्टेशन के पास बालक बाबा सेतु के नीचे सरयू नदी की बाढ़ के पानी में उतराया मिला। सूचना मिलते ही रेवती और बैरिया थाना पुलिस पहुंच गई। बैरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दे कि धनजी यादव उर्फ भोदा यादव शुक्रवार की सुबह अपने भैंसों को लेकर सुरेमनपुर दियारांचल के खेतों में चराने के लिए निकले थे। शुक्रवार की रात वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने सोचा की दियारे में ही मवेशियों के साथ किसी डेरा पर रुक गए होंगे। किंतु शनिवार की सुबह बालक बाबा पुल के नीचे उनका शव उतराया मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। बैरिया और रेवती दोनों थानों की पुलिस भी पहुंच गई। भोदा यादव का घर रेवती थाना क्षेत्र में है, जबकि उनका शव बैरिया थाना क्षेत्र के बालक बाबा पुल के नीचे बाढ़ के पानी में उतराया मिला।

यह भी पढ़े - IGRS टीम का गुड वर्क : 100 प्रतिशत अंक पाकर बलिया पुलिस बनीं यूपी टॉपर

पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों का कहना है कि हम लोगों की किसी से दुश्मनी नहीं थी। अब कैसे और किन परिस्थितियों में इनका शव सरयू नदी की बाढ़ के पानी में उतराया मिला, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। सुरेमनपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software