Ballia News : छेड़खानी से तंग किशोरी की आत्महत्या मामले में मुकदमा दर्ज, दो पुलिसकर्मी निलंबित

Ballia News : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी द्वारा कथित रूप से छेड़खानी से तंग आकर आत्महत्या के मामले में एसपी विक्रांत वीर ने दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया है। दोनों आरक्षियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि मुख्य आरक्षी मुनीब यादव और आरक्षी विकास कुमार यादव को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन का आदेश रविवार देर रात जारी किया गया। 

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को 16 वर्षीय किशोरी का शव घर में पंखे से लटका मिला था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि घटना से दो दिन पहले थाने में तहरीर दी गई थी। इसमें परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाया था कि कोचिंग जाते समय वह उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करता है। फोन कर धमकी भी देता है। परिजनों का आरोप है कि इससे तंग आकर उनकी बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया। 

यह भी पढ़े - 3 दिसंबर को होगी कृषि यन्त्रों की ई-लॉटरी : डीएम 

मामले को लेकर थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि मुख्य आरक्षी मुनीब यादव व आरक्षी विकास कुमार यादव ने शिकायती पत्र स्वयं ले लिया था। शिकायत के संबंध में पुलिस अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहाीनता को लेकर अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर एक युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software