Ballia News : कूटरचना में पिता-पुत्र समेत सात पर मुकदमा

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के मौजा उपाध्यायपुर में भूमि बेचकर उसी भूमि को अपने पुत्रों के नाम कूटरचित तरीके से दान पत्र लिखने के मामले में भूमि की क्रेता अनिता देवी के पति गणेश यादव की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बैरिया पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश पर की है। आरोपियों पर कूटरचित तरीके से क्रेताओं की भूमि को भी दानग्राही का चौहदी बताने व क्रेताओं को शेड व नाद चरन बनवा कर कब्जा देने के बावजूद अब उसी शेड में घुसने पर ईंट-पत्थर चलाने का मुकदमा पंजीकृत किया है।

बता दें कि एक वर्ष पूर्व गोपालनगर टाड़ी के कटान पीड़ित अनिता देवी पत्नी गणेश यादव, सुनीता देवी पत्नी शिवजी यादव व बेबी देवी पत्नी महेश यादव के नाम से बैजनाथपुर निवासी शिवकुमार यादव ने मौजा उपाध्यायपुर में 0.25 डिसमिल भूमि रजिस्ट्री किया। भूमि क्रय करने से पूर्व भूमि के खरीदारों ने उक्त भूमि पर सेड लगाकर व नाद चरन बनाकर कब्जा कर लिया। इसके बाद विक्रेता के पुत्रों व पत्नी उक्त भूमि पर खरीदारों को मकान बनाने से रोकने लगे।ईंट पत्थर चलाने लगे।

यह भी पढ़े - राष्ट्रीय आविष्कार अभियान : ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चमकें इन स्कूलों के बच्चे

विगत दिनों जिलाधिकारी रबीन्द्र कुमार के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने संयुक्त टीम का गठन कर दिया। गठित टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर पत्थर गड़वा कर विधिक कारवाई कर दी। लेकिन पांच दिन बाद ही विक्रेता व विक्रेता के बच्चें, परिवार व गवाहनों ने कूटरचित व धोखाधड़ी का योजना बना लिया। विक्रेता ने अपनी समुचित भूमि को अपने ही पुत्रों व पत्नी के नाम दान पत्र लिख दिया।

हद तो यह है कि विक्रेता शिवकुमार ने पूर्व में 0.25 हेक्टेयर भूमि जो सुनीता वैगरह को बैनामा लिखा था, उसकी चौहदी को भी दानग्राही का भूमि दस्तावेज में बता दिया। इसके बाद विक्रेताओं ने तहसील प्रशासन द्वारा गाड़ी गयी पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया। मामले में चार सितंबर को गणेश यादव की तहरीर पर विक्रेता व उनके तीन पुत्र सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। तब तक धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आने पर भूमि क्रेता के पति गणेश यादव ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बैरिया थाना में कूटरचित तरीके से भूमि की चौहदी में छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज किया है।

इस बाबत एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि चार सितंबर को राजस्व टीम द्वारा गाड़े गये पत्थर को उखाड़ कर फेखने का मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कूटरचित तरीके से दूसरे की चौहदी को दानग्राही की भूमि बताकर भूमि हड़पने की साजिश का मुकदमा पंजीकृत कर साक्ष्यों व अभिलेखों के आधार पर विवेचना किया जा रहा है।

उपाध्यायपुर में राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पत्थर गड़वाकर विधिक कारवाई करते हुए रिपोर्ट सौंप दिया है। बाद में भूमि विक्रेता व उनके परिवार के लोगो ने पत्थर उखाड़ कर फेकने व कूटरचित तरीके से क्रेताओं की भूमि की चौहदी को दानग्राही का भूमि बताकर दान लिखने का मामला संज्ञान में आया है। नियमानुसार आवश्यक कारवाई होगी। 

आत्रेय मिश्र उपजिलाधिकारी बैरिया

भूमि क्रेता के तरफ से संयुक्त टीम द्वारा गाड़े गये पत्थर उखाड़ कर फेंकने की शिकायत करते हुए पुनः पत्थर गड़वाने सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिया गया है। मामले में उपजिलाधिकारी बैरिया को अनुपालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

रवीन्द्र कुमार, जिलाधिकारी बलिया

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software