बलिया : 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं के लिए अच्छी खबर, हर ब्लाक में लगेगा रोजगार मेला ; देखें समय-सारिणी

Ballia News : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक अरुण कुमार यादव ने बताया कि जनपद के सभी 17 विकासखंडों में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत राजकीय, निजी आईटीआई अथवा किसी भी शैक्षिक योग्यता धारित करने वाले अभ्यर्थी को रोजगार से जोड़े जाने हेतु 8 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी अपने शैक्षिक /तकनीकी योग्यता, मूल प्रमाण पत्र, आधार एवं फोटो के साथ रोजगार मेले में क्रमवार ब्लॉक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक होना अनिवार्य है।

ब्लाक वार रोजगार मेला की समयसारिणी

यह भी पढ़े - डीडू सिंह दोबारा बने बलिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष

8 जनवरी को विकासखंड गड़वार, 10 जनवरी को सीयर, 11 जनवरी को बेलहरी, 12 जनवरी को बैरिया, 13 जनवरी को चिलकहर, 16 जनवरी को दुबहड़, 17 जनवरी को बेरूआरबारी, 18 जनवरी को हनुमानगंज, 19 जनवरी को मनियर, 20 जनवरी को मुरलीछपरा, 22 जनवरी को नगरा, 23 जनवरी को नवानगर, 24 जनवरी को पंदह, 27 जनवरी को रसड़ा, 29 जनवरी को रेवती, 30 जनवरी को बांसडीह और 31 जनवरी को सोहांव में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software