- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : बंद कमरे से आ रही थी दुर्गंध, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा, नजारा देख दंग रह गये लोग
बलिया : बंद कमरे से आ रही थी दुर्गंध, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा, नजारा देख दंग रह गये लोग
बलिया : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड नंबर-12 (आजाद नगर) निवासी मृगेंद्र प्रताप उपाध्याय का शव उनके बंद कमरे में मिलने से हड़कम्प मच गया। कमरे से दुर्गंध निकलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो नजारा देख लोग दंग रह गये। पूरे कमरे में मल-मूत्र और खून इत्यादि फैला था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर उनके परिजनों की उपस्थिति में साक्ष्य इकट्ठा किए। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इधर, मंगलवार को मृगेंद्र के कमरे से कोई आहट नहीं मिली। कमरे से दुर्गंध आती महसूस हुई तो पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग कराते हुए दरवाजे को तोड़ा। अंदर का नजारा बहुत ही भयावह था। कमरे से दुर्गंध आ रही थी। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।