बलिया : एम्बुलेंस के इंतजार में दर्द से कराह रहा था एक्सीडेंट में घायल शख्स, डीएम ने लिया संज्ञान

Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार गडवार क्रय विक्रय सहकारी समिति, बलिया के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति पर पड़ी। वहां जुटे लोग एम्बुलेंस के लिए फोन लगा रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठ रहा था। जिलाधिकारी रूककर लोगों से बातचीत की तो पता चला कि आधे घंटे से एंबुलेंस के लिए फोन लगाया जा रहा है।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर एंबुलेंस की व्यवस्था तत्काल करने का निर्देश दिया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कुछ ही देर में एंबुलेंस आ जाएगी। अभी जिलाधिकारी अपनी गाड़ी में बैठकर कुछ दूर आगे बढ़े ही थे, तभी रास्ते में एंबुलेंस जाती मिल गई। एंबुलेंस के ड्राइवर से रोककर उसके जाने का स्थान भी पूछा गया। उसने बताया कि वह वही जा रहा है।

यह भी पढ़े - Road Accident In Unnao: दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में एक युवक की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software