- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया डीएम ने देखा प्राथमिक विद्यालय का सच, छात्र-शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर का किया अवलोकन.
बलिया डीएम ने देखा प्राथमिक विद्यालय का सच, छात्र-शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर का किया अवलोकन.
Ballia News: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार मंगलवार को अचानक अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय देवकली पहुंच गये। विद्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया
Ballia News: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार मंगलवार को अचानक अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय देवकली पहुंच गये। विद्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. यहां 278 के सापेक्ष 149 छात्र उपस्थित मिले। डीएम ने बच्चों से बातचीत भी की। साथ ही संबंधित शिक्षकों को छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।
साथ ही विद्यालय में लगे वाटर कूलर एवं वाटर कूलर के नीचे की भूमि को समतल कर पानी निकासी के लिए नाली की व्यवस्था करने का निर्देश खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को दिया। इस दौरान डीएम ने देवकली स्थित अमृत सरोवर का भी जायजा लिया। तालाब की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को दिया गया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रवीण वर्मा, डीडीओ राजित राम मिश्र, खंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ व ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।