स्कूल का सच देख भड़के बलिया DM : प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड करने का निर्देश, प्रधान को फटकार के साथ दी चेतावनी

Ballia News : शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के शंकरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-8 कम्पोजिट) का निरीक्षण करने मंगलवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार अचानक पहुंच गये। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों एवं अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। साथ ही एमडीएम रजिस्टर में पिछले तीन दिन के बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर, कक्षा और शौचालय की गंदगी, पेयजल की अव्यवस्था, पंजीकृत छात्र छात्राओं की संख्या के सापेक्ष कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीलम सिंह को सस्पेंड करने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया।

यह भी पढ़े - एक किलो चरस संग नेपाली महिला गिरफ्तार : एसएसबी और पुलिस टीम ने की कार्यवाई 

वहीं, विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान द्वारा अवैध रूप से धान की पराली एवं ईंट रखने तथा गाय भैंस बांधने के मामले का डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रधान को बुलाकर पूछताछ करने के साथ ही फटकार लगाई। साथ ही बांसडीहरोड थाने के एस‌ओ को बुलाकर 2 घंटे के अंदर सभी वस्तुओं के हटवाने का निर्देश दिया।

Also Read : भाजपा की जीत और पेंशन आंदोलन का भविष्य : उठ रहे सवालों के बीच बलिया अटेवा का बड़ा बयान

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से कहा कि पहले भी आपने इस प्रकार के अवैध रूप से वस्तुएं रखी थी, जिसे जिला विकास अधिकारी के माध्यम से हटवाया गया था। उन्होंने सख्त तेवर अपनाते हुए चेतावनी दी कि आगे से इस प्रकार की शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र मिलाकर बारह शिक्षक हैं। विद्यालय में कुल 138 बच्चे पंजीकृत हैं। मौके पर 61 बच्चे ही पाए गए। दिसंबर तक विद्यालय को निपुण बनाने का लक्ष्य रखा गया है। एआरपी और एस‌आरजी को सहयोग कर फीडबैक दिया जा रहा है। इस विद्यालय की व्यवस्था सुधारने में ग्राम प्रधान ने भी सहयोग किया है। ग्रांट के रूप में मिली 90% राशि खर्च हो गई है।

जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका से पूछा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत कितने पैरामीटर पर विद्यालय संतृप्त है, तो प्रधानाध्यापिका ने बताया कि लगभग सभी 19 पैरामीटर पर विद्यालय संतृप्त है। पेयजल, हैंडपंप, बालक-बालिकाओं के लिए अलग शौचालय एवं दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था, विद्यालय के कमरों के फर्श पर टाइल्स के साथ-साथ रसोईघर के फर्श पर भी टाइल्स लगा था। बच्चों को बैठने के लिए डेस्क ब्रेन्च की व्यवस्था थी।

जिलाधिकारी ने रसोई घर में जाकर रसोइयों से बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने प्रधानाध्यापिका को शौचालय, विद्यालय परिसर और रसोई घर के साफ सफाई के निर्देश दिए। विद्यालय के परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति पंजिका को चेक किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software