- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : युवक पर हथौड़े से जानलेवा हमला, आरोपी रिश्तेदार का बेटा गिरफ्तार; यह वजह सामने आई
बलिया : युवक पर हथौड़े से जानलेवा हमला, आरोपी रिश्तेदार का बेटा गिरफ्तार; यह वजह सामने आई
बलिया : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बांसडीह की कड़ी निगरानी में बांसडीहरोड थाने को सफलता मिली है.
बलिया : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बांसडीह की कड़ी निगरानी में बांसडीहरोड थाने को सफलता मिली है. युवक को जान से मारने की नीयत से हथौड़े से मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 307 भादवि बनाम अंकित मिश्रा व अनीस मिश्रा पुत्र देवेंद्र नाथ मिश्रा का मामला दर्ज कर उपनिरीक्षक मुन्ना राम को जांच सौंपी है. मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए अंकित मिश्रा पुत्र देवेंद्र नाथ मिश्रा (निवासी छपिया बिसौली थाना सहतवार, बलिया) को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथौड़े सहित 26 मई 2023 को न्यायालय में पेश किया गया.
मामले से जुड़े एक अन्य वांछित आरोपी अनीस मिश्रा पुत्र देवेंद्र नाथ मिश्रा की तलाश की जा रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को टाउन पॉलीटेक्निक कॉलेज परिखरा से अनीस मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुन्ना राम, का. दिनेश कुमार यादव व मानसिंह शामिल थे।