बलिया : मलेरिया से सिपाही की मौत, मचा कोहराम ; चहुंओर शोक की लहर

मझौवां, Ballia News : 4 बटालियन पीएसी प्रयागराज में तैनात सिपाही हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां गांव निवासी शेखर कुमार सिंह (27) की जान मलेरिया ने ली ली। इसकी सूचना मिलते ही घर-परिवार ही नहीं, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। 

हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां गांव निवासी दीपक सिंह के पुत्र शेखर कुमार सिंह की तैनाती 4 बटालियन पीएसी प्रयागराज में थी। ड्यूटी पर तैनात शेखर की तबीयत खराब हुई और वे छुट्टी लेकर करीब पांच दिन पहले गांव आ गये। गांव पर जांच व उपचार के बाद शेखर की तबीयत में सुधार न होता देख परिजन उन्हें बीएचयू ले गये, जहां उपचार के दौरान शेखर की मौत हो गयी। 

यह भी पढ़े - पीलीभीत: चंगेज खां को इंसाफ दिलाने की मांग, इंडिया गठबंधन के दल डीएम मिले

अचानक हुई घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मां  रीता देवी व बहन शिवानी सिंह, बड़े भाई सूरज सिंह, छोटे भाई पियूष सिंह का रोते-रोते बुरा हाल है। वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। शेखर की असामयिक मौत से मर्माहत भाजपा नेता आदित्य नारायण तिवारी ने गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software