100 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ बलिया बीएसए की बड़ी कार्रवाई

Ballia News : महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्याभवन निशातगंज के आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किये गये निरीक्षण में 100 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये है।

Ballia News : महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्याभवन निशातगंज के आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किये गये निरीक्षण में 100 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय काटने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े - कविताओं और ग़ज़लों में जीवंत हुईं ‘नेता जी’ की स्मृतियां, सांसद अफजाल अंसारी ने कुछ यूं रखी अपनी बात

साथ ही सम्बंधितों से एक सप्ताह में अपनी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में साक्ष्यमय स्पष्टीकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बीएसए ने कहा कि विद्यालय अवधि में बगैर सूचना अनुपस्थित रहना, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना तथा कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही का द्योतक है। साक्ष्यमय स्पष्टीकरण न मिलने की दशा में सम्बंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software