बीएसए मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में बलिया बेसिक को मिली नई उड़ान

Ballia News : अक्सर यह कहा जाता है कि अनुभवी अधिकारी ही बेहतर फैसले ले सकते है, लेकिन BSA मनीष कुमार सिंह ने अपनी पहली तैनाती और 6 महीने के कार्यकाल में ही अपने फैसलों से इस मिथक को तोड़ दिया है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ प्रत्येक मामले में बीएसए ने माकूल कदम उठाया है।टीम भावना के साथ कार्य करते हुए बीएसए ने जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर बनाने की दिशा में शानदार पहल की है।

एक जुलाई 2023 को बतौर बीएसए बलिया में कार्यभार सम्भालने के साथ ही मनीष कुमार सिंह ने निपुण लक्ष्य, ऑपरेशन कायाकल्प, पीएमश्री योजना, स्मार्ट क्लास निर्माण, आईसीटी लैब, डीबीटी इत्यादि योजनाओं की प्रगति के साथ ही इसमें आ रही दिक्कतों को भी दूर करने का प्रयास किया। बीएसए के 6 माह के कार्यकाल पर दृष्टिपात करे तो सीएम डैशबोर्ड पर बलिया की रैंकिंग मंडल और प्रदेश स्तर पर बहुत अच्छी हुई है। वहीं, मिशन कायाकल्प भी अपनी द्रुत गति से लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर है। 

यह भी पढ़े - जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन परिसर में आवासीय निर्माणाधीन कार्य किया निरीक्षण

मिड-डे-मिल (एमडीएम) की व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। कन्वर्जन कास्ट ससमय विद्यालयों को उपलब्ध हो रहा है। वहीं, ग्रांट उपलब्धता पर शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा रसोईयों का मानदेय भुगतान में देर न हो, इस पर बीएसए की पैनी नजर होती है। जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों के 56738 विद्यार्थियों ने ए प्लस ग्रेड व 46327 ने बी ग्रेड प्राप्त कर बलिया को प्रदेश में 14वां स्थान के साथ ही ए ग्रेड दिलाया है। 

पूर्वांचल 24 से बातचीत में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप हर कार्य टीम भावना से 'बेसिक शिक्षा परिवार' पूरा करेगा। बीएसए ने सभी शिक्षक-कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई देते हुए अपेक्षा किया कि आने वाला नया साल उनके लिए और बेहतर हों। नई उमंग और जोश के साथ हम सभी अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ते हुए अपने विभाग को नई ऊंचाई दें।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software