- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बीएसए मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में बलिया बेसिक को मिली नई उड़ान
बीएसए मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में बलिया बेसिक को मिली नई उड़ान
Ballia News : अक्सर यह कहा जाता है कि अनुभवी अधिकारी ही बेहतर फैसले ले सकते है, लेकिन BSA मनीष कुमार सिंह ने अपनी पहली तैनाती और 6 महीने के कार्यकाल में ही अपने फैसलों से इस मिथक को तोड़ दिया है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ प्रत्येक मामले में बीएसए ने माकूल कदम उठाया है।टीम भावना के साथ कार्य करते हुए बीएसए ने जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर बनाने की दिशा में शानदार पहल की है।
मिड-डे-मिल (एमडीएम) की व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। कन्वर्जन कास्ट ससमय विद्यालयों को उपलब्ध हो रहा है। वहीं, ग्रांट उपलब्धता पर शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा रसोईयों का मानदेय भुगतान में देर न हो, इस पर बीएसए की पैनी नजर होती है। जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों के 56738 विद्यार्थियों ने ए प्लस ग्रेड व 46327 ने बी ग्रेड प्राप्त कर बलिया को प्रदेश में 14वां स्थान के साथ ही ए ग्रेड दिलाया है।
पूर्वांचल 24 से बातचीत में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप हर कार्य टीम भावना से 'बेसिक शिक्षा परिवार' पूरा करेगा। बीएसए ने सभी शिक्षक-कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई देते हुए अपेक्षा किया कि आने वाला नया साल उनके लिए और बेहतर हों। नई उमंग और जोश के साथ हम सभी अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ते हुए अपने विभाग को नई ऊंचाई दें।