Ballia : बेलहरी में 130 शिक्षकों को मिला टैबलेट, मुस्कुराये Teacher

बेलहरी, बलिया : ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी उर्फ बबलू तिवारी ने शिक्षा क्षेत्र के 130 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया। प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को टैबलेट मिलने से बच्चों के शिक्षण गुणवत्ता में सुधार होगा।

प्रदेश सरकार डिजिटल शिक्षा में बच्चों को दक्ष करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालयों में टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। टैबलेट से शिक्षकों व छात्रों की उपस्थित के साथ डाटा फीडिंग किया जाएगा। शिक्षकों के प्रशिक्षण आदि का कार्य भी इसी टैबलेट पर होगा। स्कूलों के अधिकांश रजिस्टर भी आनलाइन हो जाएंगे, जिनका संचालन टैबलेट से होगा।खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने टैबलेट के कार्य के बारे में विस्तृत चर्चा किया।

यह भी पढ़े - महिला अधिवक्ता के सभी हत्यारोपित गिरफ्तार, सामने आई हत्या की यह वजह 

ब्लाक के 65 प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व वरिष्ठ सहायक को एक-एक तथा दो प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक-एक टैबलेट वितरित किया। इस मौके पर बीईओ राजीव गंगवार, प्रधानाध्यापक श्रीप्रकाश मिश्र, हरेराम शर्मा, जीवेश सिंह, संतोष सिह, राजेश  सिंह, रवि भूषण सिंह, गोपाल पाण्डेय, कमला सिंह, आशा गुप्ता, ब्रजेश उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय मिश्रा, ब्लाक मंत्री शशिकांत ओझा, अमित वर्मा, राजेश शर्मा, राज्य शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर निर्मल गुप्ता इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम का संचालन बृज किशोर पाठक ने किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software