25 वर्ष से अनावरण का इंतजार कर रही बलिया में स्थापित डॉ. राजेश प्रसाद की सपत्नीक प्रतिमा, नाराज ग्रामीणों ने ऐसे मनाई जयंती

बैरिया, बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में 25 वर्षों से स्थापित पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी राजवंशी देवी की आदमकद प्रतिमा आज भी अनावरण का इंतजार कर रही है।इससे ग्रामीणो मे आक्रोश है। प्रतिमा अनावरण के लिए किसी भी माननीय के पास समय नहीं है। रविवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के ससुराल के ग्रामीणों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर देश रत्न की जयंती मनाई।

भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती रविवार को धर्मपत्नी के मायके बैरिया तहसील क्षेत्र के रामपुर गांव में मनाई गई। स्थानीय प्रशासन की उपेक्षा से आहत होकर ग्रामीणों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर बोरे में लिपटी आदमकद प्रतिमा के सामने  तैलचित्र रखकर मनाई। उपस्थित दर्जनों लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

यह भी पढ़े - बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दी बड़ी खुशी, बढ़ गई इस ट्रेन की संचलन अवधि ; देखें पूरा शेड्यूल

वक्ताओं ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी राजमाता राजवंशी देवी की मूर्ति का स्थापना आज से 25 वर्षों पूर्व किया गया था। प्रतिमा अनावरण हेतु देश के दर्जनों माननीय को प्रतिवेदन देकर समय मांगा गया। लेकिन कोई भी राजनेता आज तक समय नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर भी कई बार जिलाधिकारी को भी प्रतिवेदन दिया गया। बावजूद न तो उक्त स्थल की साफ सफाई ही की जा रही है, ना ही कोई सुधि लेने वाला है।

इसको लेकर इस ग्रामीणो मे काफी आक्रोश है। वक्ताओं ने कहा कि देश के ऐसे विभूतियों की प्रतिमा अनावरण के लिए एक घंटे का समय नहीं है,यह देश और समाज के लिए दुर्भाग्य की बात है।उपस्थित लोगों ने यह निर्णय लिया कि आगामी लोकसभा में सभी लोग बाँह पर काली पट्टी बांधकर मतदान करेंगे। इस मौके पर आदर्श ग्राम विकास संस्थान के सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान टुनटुन राम, हृदयानंद यादव, शिक्षक महावीर यादव, पूर्व प्रधान राजदेव राम, अर्जुन सिंह, सुशील पासवान, नवनीत कुमार, अनिल लाल, अशोक, शिक्षक उमेश पांडे, चंद्रभान सिंह, अंजली श्रीवास्तव, राजाराम, दीपक श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोगो ने भाग लिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software