आखिर एक हकीम की नजर इस बेबस पर क्यों नहीं जाती?

Ballia: जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर इतनी तपती धूप में भीख मांगने को मजबूर वृद्धा को जिलाधिकारी सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अपने कार्यालय इसी रास्ते से जाना पड़ रहा है.

बलिया : व्यवस्था की विडंबना है या अधिकारियों की उदासीनता समझ से परे है. सरकार दलितों के लिए इतना प्रयास कर रही है, लेकिन बलिदान देने वाली वृद्धा को भरण-पोषण के लिए भीख मांगनी पड़ रही है। इस भीषण गर्मी में महिला पिछले कई दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर भीख मांग रही है. हैरत की बात यह है कि इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। जिलाधिकारी सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिदिन इसी मार्ग से अपने कार्यालय जाना पड़ता है।

महिला कहां की है, उसके परिवार में कौन है, क्यों भीख मांग रही है, यह साफ-साफ नहीं बता रही, लेकिन उससे कुछ पूछने पर दो पैसे की रोटी ही मांग रही थी। जिले में भिखारियों की संख्या भी कम नहीं है, लेकिन टीडी कॉलेज चौराहा स्थित रामदहिन ओझा की प्रतिमा के बगल में स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर वह महिला पिछले कई दिनों से भीख मांग रही है. जिले में सरकार द्वारा वृद्धाश्रम भी चलाया जाता है, फिर भी उस महिला को भीख मांगकर जीवन यापन करना पड़ता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस महिला को जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर भीख मांगते हुए कोई नहीं देख सकता। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर दंडाधिकारी सहित अनुविभागीय दंडाधिकारी सदर सहित तमाम पदाधिकारी रोज उनके कार्यालय आते हैं, फिर भी महिला को भीख मांगते कोई नहीं देख रहा है.

यह भी पढ़े - मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में कुछ यूं मना नवरात्र, गरबा और डांडिया से बच्चों ने जीता दिल

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software