बलिया : मेले में मनचला गिरफ्तार, कर रहा था गंदी हरकत

बांसडीह, बलिया : बांसडीह कस्बे में दशहरा मेले के दौरान मंगलवार की रात मेले में आने जाने वाली महिलाओं पर अश्लील शब्दों का प्रयोग करना एक मनचले को भारी पड़ गया। पुलिस ने मनचले को गिरफ्तार कर बुधवार को चालान न्यायालय कर दिया।

मंगलवार की देर रात कस्बा चौकी इंचार्ज अरुण सिंह मेले में शांति व्यवस्था के लिये चक्रमण कर रहे थे, तभी उन्हें किसी ने सूचना दी कि सब्जी मंडी स्थित पंडाल के पास एक युवक काफी देर से आने जाने वाली महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां कसने के साथ उन्हें देखकर अश्लील गाने गा रहा है।

यह भी पढ़े - Chitrakoot: दहेज हत्या में दोषी सिपाही को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

सूचना पर पुलिस पहुचीं तो उक्त युवक अपने अश्लील गाने गाते हुए अश्लील इशारा कर रहा था। पुलिस ने दूर से कुछ देर उसकी कारगुजारियों को देखने के बाद उसे घेरकर पकड़ लिया। युवक की पहचान पंकज वर्मा (निवासी कुशहा, थाना सहतवार) के रूप में हुई। पकड़े गये युवक को पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में चालान कर दिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software