- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : तहसील में किसान से मारपीट, चार लेखपाल समेत 6 नामजद
बलिया : तहसील में किसान से मारपीट, चार लेखपाल समेत 6 नामजद
बांसडीह, बलिया : राजस्व निरीक्षक और किसान के साथ धान खरीद के पंजीकरण के लिए सत्यापन को लेकर हुई मारपीट का मामला गहराता जा रहा है। शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील में धरना प्रदर्शन के बाद देर शाम किसान राजेश कुमार सिंह का स्वास्थ परीक्षण के बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर चार लेखपाल, दो मुहरिर् व अन्य अज्ञात के खिलाफ़ धारा 147, 323, 506 आईपीरसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।
किसान का आरोप है कि वह अपनी खतौनी के साथ अन्य दो किसानों की खतौनी संयुक्त सत्यापन के लिए दिया तो लेखपाल ने खतौनी पकड़कर कहा कि पूरी दुनिया की खतौनी सत्यापन का तुमने ही ठेका लिया है क्या ? और कागजात फेंक दिए। मैं अपने कागजात उठाते हुए लेखपाल से अभद्रता करने से मना किया तो वह गुस्से में अपने दो सहयोगियों नथुनी यादव व परशुराम यादव के साथ मुझ पर टूट पड़े और मारने लगे।
इस दौरान लेखपाल राजेश राम लड़खड़ाकर गिर पड़े, जिससे उनका चश्मा टूट गया। चश्मे के कांच से ही उनके चेहरे पर चोट आ गई। इसके बाद वहां मौजूद लेखपाल कौशलेंद्र पांडेय, लेखपाल ईश्वर दयाल यादव, लेखपाल विनोद यादव सहित वहां मौजूद अन्य लोग अकारण ही मुझे पकड़ कर लात घुसो से मारने लगे। मैं अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाया तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से हट गये और थाने में जाकर उल्टा मेरे विरुद्ध ही मुकदमा लिखवा दिया। इस सम्बन्ध में कोतवाल स्वतत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्यवाही की जायेगी।