बलिया में 531 सहायक अध्यापकों को मिलेगा प्रमोशन गिफ्ट

Ballia News : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में तैनात प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति होने वाली है। जिले के 2150 शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची तैयार हुई है, लेकिन इनमें 531 शिक्षकों को ही लाभ मिल सकेगा।

प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक पद से प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति मिलेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मंगलवार को बीएसए मनीष कुमार सिंह ने काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दिया। जारी पत्र के मुताबिक, काउंसलिंग 6 जनवरी को डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में बीएसए कार्यालय पर होगी। बता दे कि सहायक अध्यापकों की ज्येष्ठता सूची काफी पहले तैयार हुई थी, लेकिन किसी न किसी वजह से पदोन्नति नहीं हो पा रही थी।

यह भी पढ़े - ग्राम प्रधान से 10 हजार की रिश्वत लेते ज्येष्ठ लेखा परीक्षक गिरफ्तार

पदोन्नति की अब उम्मीद जगी है, जिसके लिए 6 जनवरी को काउंसिलिंग कराने का फैसला लिया गया है। काउंसिलिंग में पदोन्नति पाने वाले सहायक अध्यापकों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पदोन्नति के लिए विद्यालय आवंटन की काउंसिलिंग 6 जनवरी को प्रस्तावित की गई है। इसके लिए तैयारियां पूरी कराई जा रही हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software