- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- 45 वर्षीय व्यक्ति ने नीम के पेड़ से लटकर दिया जान
45 वर्षीय व्यक्ति ने नीम के पेड़ से लटकर दिया जान
बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के चन्दाडीह गांव निवासी एक 45 वर्षीय लंबे समय से बीमार चल एक व्यक्ति ने रविवार के भोर में नीम के पेड़ पर नायलॉन कि रस्सी से फांसी का लगाकर अपनी जीवन इहलीला समाप्त कर लिया। इस घटना की खबर मिलते ही| क्षेत्र में कोहराम मच गया| जैसे इस घटना की सूचना उभांव प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र को मिला वह तुरन्त घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिसमे वह पेंसिल से लिखा था कि हम खतरनाक बीमारी एमडी आर टीबी रोग से ग्रसित हूँ। जिसके इलाज से परेशान होने से मैं स्वयं आत्महत्या कर रहा हूँ। इसमें किसी से कोई लेना देना नही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का एक लड़का व एक लड़की है। पत्नी भी हर समय बीमार रहती है।