बलिया: फाइनेंस कंपनी के 2 कर्मचारियों ने किया करीब 23 लाख रुपये का गबन, जांच में जुटी पुलिस

बलिया। बांसडीह क्षेत्र में 23 लाख रुपये से अधिक के गबन मामला उजागर हुआ है। जहां कस्बा स्थित एक फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने अपने दो कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले को लेकर भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड बांसडीह के शाखा प्रबंधक बृजभान यादव ने बताया कि उनकी कंपनी इंडसइंड बैंक की सब्सिडरी है। कंपनी का कार्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के समूह को स्वरोजगार के लिए सूक्ष्म लोन प्रदान करती है। महिलाएं साप्ताहिक किश्तों के माध्यम से लोन चूकती हैं।

यह भी पढ़े - बहराइच: बैंक मित्र की पिटाई कर साढ़े नौ लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

शाखा में अनुज कुमार सिंह निवासी कसौंडर गोपालपुर (कसेसर) जिला बलिया और संजय प्रसाद निवासी रेवाली थाना लार जनपद देवरिया क्रेडिट मैनेजर थे। जून में अनुज ने कंपनी से जुड़ी महिला सदस्यों से 9 लाख 72 हजार 715 रुपये और संजय प्रसाद ने 13 लाख 50 हजार 664 रुपये फील्ड से उठाकर अपने पास रख लिए गए। जिन्होंने कुल 23 लाख 23 हजार 379 रुपये का गबन किया। आडिट टीम से जांच कराने पर गबन की पुष्टि भी हुई।

वहीं जब इस संबंध में दोनों से पूछताछ की गई तो इन्होंने पैसे लेने की बात स्वीकार भी की। और जल्द जमा करने का आश्वासन दिया। एक सप्ताह बीतने पर जब इनसे संपर्क हुआ और फिर पैसे देने से इंकार कर दिया। प्रबंधक की तहरीर पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।। कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software