बहराइच: 896 विद्यालयों में आयोजित हुई स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा

बहराइच: जिले के विभिन्न विकास खंडों में संचालित 896 विद्यालयों में शुक्रवार को एनसीईआरटी की ओर से स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारियों की देखरेख में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इस परीक्षा के द्वारा छात्रों में शिक्षा की परख जांची गई।

एनसीईआरटी नई दिल्ली के राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा शुक्रवार को जनपद में एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा कराई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एआर तिवारी ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में कक्षा तीन, छह और नौ के छात्र और छात्राओं की परीक्षा हुई। जिसमें बढ़ चढ़कर छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बीएसए ने बताया कि जिले के 14 विकासखंड और शहर क्षेत्र में स्थित 896 विद्यालयों में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित कराई गई।

यह भी पढ़े - तीन युवकों को मारी टक्कर : हिलाकर रख देगा मौत का यह LIVE मंजर

शहर के बालिका विहान विद्यालय में नोडल आस्था की देखरेख में परीक्षा हुई। जिसमें पहले वार्डन प्रिया प्रसाद को ओएमआर शीट भरने की जानकारी दी गई। इसके बाद कक्षा छह के 26 बालिकाओं ने परीक्षा दी। वार्डन प्रिया ने बताया कि परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से कराया गया जिसमें 50 प्रश्न पत्र थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के द्वारा छात्रों में ज्ञान का स्तर जांचा जाएगा। इस दौरान श्रद्धा रैकवार, प्रियंका श्रीवास्तव, भूरत्न प्रभा, संजीव अंकित समेत अन्य मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software