मां मेरा क्या कसूर! बहराइच में हाइवे के निकट नवजात बच्ची को फेंका, मसीहा बने थानाध्यक्ष

बहराइच: नानपारा बहराइच मार्ग के निकट से शनिवार रात में थानाध्यक्ष रामगांव गश्त के लिए जा रहे थे। तभी सड़क किनारे एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज आई। थानाध्यक्ष बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण का अभियान चलाया जा रही है। इस अभियान को शनिवार रात में रामगांव पुलिस ने चरितार्थ किया। बहराइच-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 927 पर स्थित तुलसीपुर तिराहे के पास रात में एक नवजात बच्ची को कोई फेंक गया।

यह भी पढ़े - लखनऊ समेत 5 जिलों के डीएम बदले

cats01

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पास जाकर एक बच्ची को लावारिस हालत में देखा तो सभी कलयुगी मां को कोसने लगे और इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन फानन में गश्त पर निकले एसओ रामगांव शशि कुमार राणा व गम्भीरवा चौकी इंचार्ज अजेश कुमार पहुंचे। बच्ची को कांपता हुआ देखकर तत्काल उसको एक तौलिए में लपेटकर जिला महिला चिकित्सालय ले गये। वहां पर उसको भर्ती कराया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची का फोटो क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शिनाख्त के लिए भेजी गई है। अभी तक किसकी बेटी है यह पता नही चल पाया है। क्षेत्र के तमाम लोगों ने बताया कि रामगांव पुलिस की तत्परता से एक बेटी की जान बच गयी जो सराहनीय कार्य है। सभी नवजात की जान बचाने के लिए रामगांव पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software