बहराइच: धनिया पाउडर में भूसा मिलाकर कर रहे थे पैकिंग, टीम ने पकड़ा

बहराईच, बलिया तक: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को नानपारा नगर के एक घर में छापा मारा जहां धनिया पाउडर में भूसी और रंग मिलाकर पैक किया जा रहा था। जिसे टीम के अधिकारियों ने नष्ट कर दिया है. खोया मंडी में छापेमारी करते हुए नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ नानपारा नगर के कौवाबाची गली में जिब्रान पुत्र फखरुल हसन के यहां छापेमारी की। यहां टीम को मौके पर धनिया पाउडर में भूसी व रंग मिलाकर पॉलिथीन में पैक करते हुए पाया गया। अधिकारियों की टीम को 70 किलो धनिया का पैक मिला. जिस पर खाद्य व्यापारी द्वारा 69 किलोग्राम मिलावटी धनियां पाउडर का जांच हेतु नमूना लिया गया एवं नष्ट कराया गया। इसके बाद टीम ने खोया मंडी बहराईच में काम मोहम्मद के यहां से खोया और गुप्ता मिष्ठान भंडार पानी टंकी चौराहा से ड्राई फ्रूट्स के लड्डू का नमूना लिया। सभी को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार, डॉ. राम तेज, अजय कुमार सिंह, विवेक वर्मा, कमल रावत, मुकेश श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव शामिल रहे।

यह भी पढ़े - सुलतानपुर: शौच गए युवक को मारी गोली...मौत, परिजनों मे आक्रोश

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software