बहराइच में 1400 शिक्षकों का हुआ प्रमोशन, इस दिन से होगी ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्रवाई

बहराइच: जिले के प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में तैनात 1400 शिक्षकों का प्रमोशन हुआ है। इन सभी शिक्षकों को छह जनवरी से ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्रवाई सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी। अनुपस्थित शिक्षकों की काउंसलिंग रुक जाएगी।

जिले में दो हजार प्राथमिक और 800 जूनियर विद्यालय का संचालन होता है। इन विद्यालयों में 7500 शिक्षक छात्रों को पढ़ाते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ए आर तिवारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालयों में कार्य सहायक शिक्षा एवं शिक्षिका का पदोन्नति मेरिट के आधार पर किया गया है। 

यह भी पढ़े - बस्ती: हिन्दू धर्म एवं संस्कृति दुनिया में सर्वोच्च: दिनेश मिश्र 

पदोन्नति प्रक्रिया राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से हुआ है जिले के कुल 1400 शिक्षक और शिक्षिकाओ को पदोन्नति मिला है। उन्होंने बताया कि पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्रवाई सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी। 6 जनवरी से विद्यालय आवंटन के कार्रवाई शुरू होगी।

बीएसए ने बताया कि विद्यालय आवंटन काउंसलिंग में सभी सहायक अध्यापक और अध्यापिका कार्यालय में उपस्थित होंगे। अनुपस्थित पाए जाने पर उनकी काउंसलिंग रोक कर दूसरे की काउंसलिंग की जाएगी इसके अलावा स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया दो से तीन दिन अलग अलग काउंटर पर चल सकती है।

काउंसलिंग के बाद होगी जानकारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बताया कि कुल 1400 शिक्षकों को पदोन्नति मिला है। इनमें कौन प्रधानाचार्य और कौन प्राइमरी विद्यालय से जूनियर विद्यालय और कौन हेड मास्टर बनना चाहेगा। इसकी जानकारी काउंसलिंग के बाद ही हो सकती है ऐसे में सभी शिक्षकों की काउंसलिंग और उनके चयन का इंतजार किया जा रहा है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software