बदायूं: पत्नी ने रची थी साजिश, प्रेमी संग मिलकर कराई थी पति की हत्या

बदायूं: कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव अन्नी के पास खेत में मृत मिले युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही कराई थी। पत्नी के पति के फुफेरे भाई से संबंध थे। उसने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पति के फुफेरे भाई, उसके भांजे व दोस्त ने पहले युवक को शराब पिलाई फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को खेत में फेंककर भाग गए थे। पुलिस ने चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा किया। टीम को नगद पुरुस्कार दिया।

गांव अन्नी के पास खेत में 28 अक्टूबर को युवक का शव मिला। तीन दिन तक शिनाख्त न होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। जिसमें गला घोंटकर हत्या होने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। युवक की शिनाख्त न होने की वजह से पुलिस के सामने खुलासा करने की चुनौती थी।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: तो लिफ्ट देने वाले युवक के इशारे पर हुई थी नेपाली नागरिक से पौने तीन लाख की लूट...

पांच अक्टूबर को थाना बिनावर क्षेत्र के एक लापता युवक के परिजन पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने युवक के कपड़े दिखाए। परिजनों ने थाना बिनावर क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेम सिंह के रूप में युवक की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि युवक 22 अक्टूबर से लापता हो गया था।

उन्होंने थाना बिनावर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसएसपी ने खुलासा के लिए एसओजी के अलावा पुलिस की चार टीमें बनाईं। जांच करने के बाद पुलिस ने प्रेम सिंह की पत्नी, उसके फुफेरे भाई बरेली के थाना विशारतगंज क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी यादराम पुत्र मंगलीराम, उसके भांजे थाना वजीरगंज के थाना रोहटा निवासी शोभित पुत्र विनोद, थाना मुसाझाग क्षेत्र के गांव गुलड़िया निवासी अफसर पुत्र रज्जन को गिरफ्तार किया।

एसएसपी ने बताया कि प्रेम सिंह के पत्नी से उसके फुफेरे भाई के अवैध संबंध थे। पत्नी ने ही उसके फुफेरे भाई के साथ मिलकर साजिश रची थी। यादराम ने 22 अक्टूबर को उसने फोन करके प्रेम सिंह को बुलाया था। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर बैठकर शराब पी थी। गांव अन्नी के पास ले गए। जहां चादर के कपड़े से गला घोंटकर हत्या करके शव फेंक दिया था। गांव के कोटेदार को फंसाने के लिए युवक की पत्नी ने उसपर आरोप लगाया था। खुलासा के दौरान एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सिविल लाइन कोतवाल गौरव विश्नोई मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software