बदायूं: अवकाश में दिल्ली गए शिक्षक, चोरों ने खंगाला घर

बदायूं,: सर्दी रातें होने के साथ चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। जगह-जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। गुरुवार की रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया। मकान में रह रहे तीन शिक्षकों के कमरों से 48 हजार रुपये नगदी और लगभग ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 

चोरों ने कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरऊ बुजुर्ग के मोहल्ला सियाराम नगर निवासी विकास क्षेत्र उसावां के उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर के प्रधानाध्यापक ग्याराम भारती के चोरी की। उनके मकान में बेहटी के परिषदीय शिक्षक विचित्र कुमार, ललूमई के मोहित कुमार, आकाश कुमार रहते हैं।

यह भी पढ़े - बलिया के इस प्राथमिक विद्यालय पर लगी चोरों की नजर, पुलिस को एक बार भी नहीं मिली जांच करने की फुर्सत

ग्याराम भारती ने बताया कि तीन दिन का अवकाश होने की वजह से सभी शिक्षक दिल्ली गए थे। मकान में ताला लगा हुआ था। गुरुवार रात चोर ताले तोड़कर मकान में घुसे। अलमारी में रखे 45 हजार रुपये और ढाई लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। सुबह को मकान का ताला टूटा देखकर मोहल्ले के लोगों ने उन्हें फोन करके बताया। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस आ गई। प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software