बदायूं: किसान को गोली मारकर किया घायल, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बुधवार देर शाम आलू बेचकर वापस आते समय किसान को मारी थी गोली

बदायूं: कोतवाली उझानी क्षेत्र के भदरौल मार्ग से होते हुए गांव जा रहे किसान को दो लोगों ने गोली मार दी। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल किसान को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परिजन की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव अल्लापुर चमारी निवासी बहोरन सिंह पुत्र सियाराम अपने 8 साल के बेटे सूरज के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से उझानी की नवीन मंडी समिति आलू बेचने गए थे। देर शाम वापस लौटकर आ रहे थे। कोतवाली क्षेत्र में भदरौल मार्ग स्थित गांव पटपरागंज के पास पहुंचे। इसी दौरान दो युवक पीछे से ट्राली पर चढ़ गए। ट्रैक्टर चला रहे बहोरन को पीछे से गोली मार दी। गोली उनकी कमर में लगी और शरीर से पार हो गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बेटे की चीख पुकार पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। 

यह भी पढ़े - छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड

सूचना मिलने पर सीओ उझानी शक्ति सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घायल की पत्नी रूबी ने गोली मारने के आरोपी अपने गांव निवासी चरन सिंह और राजपाल के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software