- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- बदायूं: परिषदीय स्कूलों में नहीं बढ़ पा रही बच्चों की उपस्थिति, BSA ने BEO को दिए निर्देश
बदायूं: परिषदीय स्कूलों में नहीं बढ़ पा रही बच्चों की उपस्थिति, BSA ने BEO को दिए निर्देश
सीएम डैशबोर्ड पर 11 ब्लॉकों के स्कूलों में 40 फीसद रहीं है बच्चों की उपस्थिति
DEMO IMAGE
बदायूं: परिषदीय स्कूलों में मिड-डे-मील खाने वालों बच्चों की सीएम डैश बोर्ड से निगरानी रखी रही है। जिले के 15 में से 11 ब्लॉकों तथा तीन में दो नगर क्षेत्रों के स्कूलों में 40 से 48 फीसदी रही है। जोकि 50 से भी कम है। ऐसी स्थिति होने पर बीएसए ने सभी बीईओ को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
तीन नगर क्षेत्रों में से दो में बच्चों की उपस्थिति प्रतिशत 50 से काफी कम है। जिसका असर जिले की रैंकिंग पर पड़ा है। ऐसी स्थिति होने पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। जिससे जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके।
यह है उपस्थिति की स्थिति-
ब्लॉक - छात्र उपस्थिति
अंबियापुर - 48
आसफपुर - 46
बदायूं नगर - 43
बिल्सी नगर -40
बिसौली - 48
दहगवां - 47
जगत -48
म्याऊं -43
सहसवान -44
सालारपुर -47
उसावां -40
सीएम डैशबोर्ड पर बच्चों की उपस्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। जिले के स्कूलों में बच्चे 50 भी उपस्थित नहीं हो रहे हैं। ऐसी स्थिति पर बीईओ को निर्देश दिये गये हैं। कि वह स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाएं---स्वाती भारती, बीएसए।