आजमगढ़: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को किया गया याद, दी गई श्रद्धांजलि

आजमगढ़। जिले की पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समाज के लिए अपने प्राणों की बलि देने वाले अमर शहीदों को सभी ने याद किया। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अखिलेश कुमार ने सबसे पहले शहीद पुस्तिका पढ़ी उसके बाद शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया। जिसके बाद एसपी अनुराग आर्य ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया और उन्हें शर्दांजलि दी।

बता दें कि पुलिस स्मृति दिवस हर साल मनाया जाता है और समाज के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों  को याद किया जाता है। इस मौके पर पुलिस लाइन में 36वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट डॉक्टर अनिल कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल आदि अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े - Health Tips: हाइपरटेंशन की दवाओं से हो रहे दूसरे मर्ज, मरीजों के लिवर व किडनी में बढ़ी इंफेक्शन और सूजन की समस्या

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software