- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- मंडप छोड़ मारपीट करने चला गया दूल्हा, फिर दुल्हन ने सुना दिया बड़ा फैसला
मंडप छोड़ मारपीट करने चला गया दूल्हा, फिर दुल्हन ने सुना दिया बड़ा फैसला
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के घोरठ स्थित एक मैरेज हॉल में घराती व बराती पक्ष में मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दूल्हा भी मंडप छोड़ कर पहुंच गया और दुल्हन के भाई को ही पीट दिया। इससे नाराज दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया। सिधारी थाना पुलिस पहुंची और घंटो सुलह-समझौते का प्रयास किया, लेकिन समझौता नहीं हुआ। दोनों पक्ष मामले को लेकर थाने पहुंचा, जहां गुरुवार को खर्चे के लेन देने पर दोनों पक्ष राजी हुए।
विवाद यहीं नहीं थमा और फिर बराती व घराती पक्ष भी भिड़ गए। इस दौरान मंडप में बैठा दूल्हा भी उठकर मारपीट करने पहुंच गया और दुल्हन के भाई पर ही हमला कर दिया। इस पर दुल्हन नाराज हो गई और उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। सिधारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई। मौके पर मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर बुलाई। गुरुवार को घंटों थाने पर पंचायत हुई और खर्चा देने की बात पर सहमति बनी।