आजमगढ़ में बढ़ता जा रहा चोरों का खौफ, पुलिस विभाग में लिपिक के घर से की छह लाख की चोरी, हड़कंप

आजमगढ़। जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला अहरौली थानाक्षेत्र के बनहरिया ग्राम सभा का है। यहां रहने वाले पुलिस विभाग के लिपिक के घर लाखों रुपयों की चोरी हो गई। बता दें कि परिवार वाले घर का ताला बंदकर इन दिनों बनारस में रह रहे थे। पुलिस विभाग में लिपिक नीपेंद्र सिंह बनहरिया के फत्तेपुर गांव में रहते हैं।

वो वाराणसी में पुलिस विभाग में लिपिक हैं। वो परिवार के साथ वाराणसी में रहते हैं। घर पर उनकी माताजी रहती हैं, एक हफ्ते पूर्व वो भी पुत्र के पास वाराणसी आ गई थीं, इसी का फायदा चोरों ने उठाया और घत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी नीपेंद्र सिंह को पड़ोसियों ने दी है।जिसके बाद पुलिस में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है। उनके घर से चोरों ने करीब छह लाख रुपए की चोरी की है। 

यह भी पढ़े - बलिया में बाढ़ का कहर : लहरों के दबाव से टूटा एनएच 31, प्रशासन अलर्ट

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software