जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, तफ्तीश में जुटी पुलिस

मऊ/ आजमगढ़: जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या उसके सगे भतीजे द्वारा किए जाने का मामला प्रकाश में आया। मृतक बहती यादव की पुत्री अमृता यादव ने बताया कि सुबह उसके पिता ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंचे थे। जहां उनके पटीदारों द्वारा बलपूर्वक खेत जोतने से मना कर दिया गया। इस दौरान हाथापाई और मारपीट भी हुई। 

घर वापस लौटने के बाद बहती यादव की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि फिलहाल मौके से पर मौजूद ट्रैक्टर चालक आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े - बलिया : शराब तस्करों ने बदला पैंतरा... अब यूं हो रही तस्करी

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software