आजमगढ़: निर्माणाधीन शिव मंदिर के गुंबद पर स्थापित हुआ कलश

जहानागंज, आजमगढ़ ।  बरह तिर जगदीशपुर में स्थित प्राचीनतम शिव मंदिर का जीर्णोद्धार समस्त ग्रामीण के सहयोग से तीव्र गति से हो रहा है उसी की कड़ी में सोमवार को विद्वान ब्राह्मणों द्वारा भव्य पूजन अर्चन के साथ मंदिर के गुंबद पर कलश स्थापित किया गया। कलश पूजन में समस्तट ग्रामीणों की अपार श्रद्धा दिखाई दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह से ही शिव मंदिर पर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ एकत्रित हो रही थी शुभ मुहूर्त 9:38 बजे से कलश पूजन का कार्यक्रम आरंभ हुआ इसके पश्चात महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना किया और मांगलिक गीत गाए ।

IMG-20240304-WA0026
पुरुष वर्ग  भी इससे अछूता नहीं रहा लोगों ने हर हर महादेव और बम बम भोले का जय घोष किया शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सोनू पांडेय, कोषाध्यक्ष हरेंद्र गिरी, मंशा प्रसाद वर्मा उर्फ मुन्ना सेठ, डॉक्टर आलोक पांडेय, ओमप्रकाश सेठ, राजेश वर्मा, आनंद गुप्ता, संजय सिंह, सहित समस्त ग्रामीणों ने पूरी निष्ठा आस्था के साथ कलशपूजन किया तथा सबके सहयोग से कलश को ऊपर चढ़ाकर स्थापित किया गया। निर्माण कार्य का नेतृत्व कर रहे संजय राय ,अतुल राय ने बताया कि अब मंदिर के गर्भ गृह के सुंदरी करण के साथ साथ रेलिंग टाइल्स एवं पेंटिंग का कार्य आरंभ कराया जाएगा मंदिर के सुंदरी कारण में समस्त ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software