बेसिक शिक्षा विभाग का हाल बेहाल!, सचिव ने 27 को, तो बीएसए ने 3 नवंबर को जारी किया परीक्षा आदेश, हो रही चर्चा

अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग में कामकाज कैसे होता है, इसकी ताजा नजीर विभाग द्वारा जारी एक पत्र से होती है। अर्द्धवार्षिक वार्षिक परीक्षा को लेकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 27 अक्टूबर को पत्र जारी किया गया। यहां हाल यह है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उसके अनुपालन का पत्र तीन नवम्बर को आठ दिन बाद जारी किया। हास्यास्पद यह है कि 31 से दस नवम्बर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा करानी है। महज छह दिन पहले बीएसए के पत्र को लेकर शिक्षकों में खासी चर्चा है।

123

यह भी पढ़े - पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा को मजाक सरीखा बना दिया गया है। शीर्ष अधिकारी द्वारा आदेश के अनुपालन को लेकर भी लापरवाही बरती जा रही है। तीन अक्टूबर को बीएसए की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कक्षा एक से आठ तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा होनी है। प्रधानाध्यापकों की देखरेख में प्रश्न पत्र निर्माण करते हुए दस नवम्बर को परीक्षा कराना सुनिश्चित करें। शिक्षकों का कहना है कि सीमित समय में गुणवत्ता परक परीक्षा और तैयारी कैसे की जाए। जैसे तैसे परीक्षा कराई जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software