Ayodhya Ramlila : अहिल्या उद्धार व सीता स्वयंवर का मंचन देख भाव विभोर हुए दर्शक

अयोध्या: रामकथा पार्क में अयोध्या की रामलीला के चौथे दिन अहिल्या उद्धार और सीता स्वयंवर, परशुराम का क्रोध और श्रीराम वनवास प्रसंग प्रस्तुत कर कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इससे पूर्व मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि अयोध्या की रामलीला देखने पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल का रामलीला कमेटी ने स्वागत किया।  रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मालिम ने बताया कि रामलीला में श्रीराम की भूमिका राहुल भूचर व माता सीता की भूमिका अभिनेत्री डॉ. लिली सिंह ने  निभाई। राजा दशरथ की भूमिका में मनोज बक्शी और राजा जनक की भूमिका में गजेंद्र चौहान व  परशुराम की भूमिका भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने निभाई।  

3 - 2023-10-18T101252.833

यह भी पढ़े - Road Accident In Unnao: दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में एक युवक की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती

पहले वाली अयोध्या आज भी, बस लोगों की दृष्टि बदली : राज्यपाल
राज्यपाल गणेशी लाल ने कहा कि मैं अयोध्या पहली बार नहीं कई बार आ चुका हूं। उन्होंने कहा कि अयोध्या जो पहले थी वह आज भी है, सिर्फ लोगों की दृष्टि बदल गई है। दृष्टि से सृष्टि को नहीं देखा जा सकता है। वही कहा कि अयोध्या में आज जो यह भव्य मंदिर बनकर खड़ा हो रहा है और 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करने वाले हैं। यह पूरे विश्व को प्रकाशमान करने के लिए है। कहा कि आज यह रामलीला का केवल मात्र एक संदेश है कि माता सीता के लिए युद्ध नहीं बल्कि किसी भी चीज या किसी की आजादी पर आप हाथ नहीं उठा सकते। 


श्रीराम कथा और माता सीता का त्याग रामलीला के जरिये ही जन-जन तक पहुंचा : मनोज तिवारी
परशुराम की भूमिका निभाने पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जब से अयोध्या में यह रामलीला शुरू हुई है हम जुड़े हुए हैं। रामजी की कथा व सीता जी का त्याग यह सब रामलीला के द्वारा ही जन-जन तक पहुंचा है। और इसे बनाये रखने के लिए सभी मिलकर प्रयास करते हैं। 

उन्होंने सनातन धर्म व रामचरितमानस पर किए जा रहे टिप्पणी पर कहा कि जिन लोगों को आज देश में सांस्कृतिक रूप से एक होने का फ़्रेस्टेशन है। ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी। कहा कि मैं रामलला का दर्शन कर व भव्य मंदिर निर्माण को देखकर आ रहा हूं। आज मेरी आंखों में जो छवि दिखाई दी है। उसके लिए 500 वर्षों के इंतजार का उत्सव हमें मनाना है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software