मनचले युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

UP News : अयोध्या जिले के थाना तारुन अंतर्गत गोसाईगंज मार्ग पर बुधवार की सुबह एक मनचले ने 11वीं की छात्रा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। छात्रा ने किसी तरह तालाब में कूद कर अपनी जान बचाई। छात्रा का हाथ, चेहरा व सीना झुलस गया है। उसे इलाज के लिए दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने मनचले को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तारुन के मजरे गोड़वा निवासी युवक आसू (20) कई महीनों से छात्रा के पीछे पड़ा था। वह उसे अपने प्रेम जाल में फंसाना चाहता था। वह फोन के माध्यम से भी उसे परेशान करता था, लेकिन छात्रा ने उससे दूरी बना रखी थी। इससे नाराज आसू ने बुधवार की सुबह उसका पीछा किया और स्कूल से करीब 200 मीटर पहले प्लास्टिक की बोतल में भरा पेट्रोल उसके ऊपर छिड़ककर आग लगा दी। दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ अभिषेक विश्वास ने बताया कि छात्रा का चेहरा, हाथ व सीना आंशिक रूप से झुलस गया है।
 
सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी बीकापुर डॉ राजेश तिवारी, हैदरगंज थाना प्रभारी अरशद, थाना प्रभारी तारुन ओपी राय ने घटनास्थल की जांच की व पीड़ित छात्रा के परिजनों से बात की। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software