केशव मौर्य ने सलमान खुर्शीद पर किया पलटवार, कहा- 'जब रामभक्तों को गोलियों से भूना तब..'

अयोध्या। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। बुधवार को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, ट्रस्ट के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित भी किया। जिस पर पीएम मोदी ने आने की सहमति दे दी है। अब इसे लेकर सियासत तेज हो गई है।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को सिर्फ एक पार्टी का ही कार्यक्रम बनाया जा रहा है। क्या भगवान सिर्फ एक पार्टी तक ही सीमित हो गए हैं। खुर्शीद के इस बयान पर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर सवाल उठाने वाले सलमान खुर्शीद को जवाब देते हुए कहा कि ये चुनावी रामभक्त उस वक्त कहां थे जब कारसेवकों पर गोलियां चलवाई गईं थी.

यह भी पढ़े - आठवीं की छात्रा का पीछा कर मनचले ने की छेड़खानी

केशव मौर्य ने दिया जवाब
केशव मौर्य ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताने वाले कांग्रेस के नेताओं याद करो, बीजेपी की चार चुनी सरकारों को तुमने बर्खास्त किया, निर्दोष रामभक्तों को गोलियों से भूना गया तब नक़ली, अवसरवादी और चुनावी रामभक्त कहां थे। अब भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निमंत्रण नहीं पाने से व्याकुल हो गए हो।"

सलमान खुर्शीद ने क्या कहा था
दरअसल सलमान खुर्शीद ने पीएम मोदी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता देने पर सवाल उठाते हुए कहा था, "क्या निमंत्रण सिर्फ एक पार्टी को जा रहा है? मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि कौन पहुंचेगा और कौन नहीं, लेकिन क्या भगवान अब एक ही पार्टी तक सीमित हैं? निमंत्रण पत्र सभी के लिए होना चाहिए था। इसे एक पार्टी का ही कार्यक्रम बनाया जा रहा है. भगवान सिर्फ एक पार्टी के ही हैं क्या, सभी को निमंत्रण देने चाहिए था।"

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अगले साल 22 जनवरी को किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके हाथों ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दौरान देशभर में बड़े स्तर कार्यक्रम करने का प्लान है। कई दिन पहले से ही राम मंदिर में पूजा पाठ शुरू हो जाएगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software