- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- औरैया
- Auraiya Murder: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की नृशंस हत्या, शव को बोरे में भरकर फेंका, जांच में जुटी प...
Auraiya Murder: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की नृशंस हत्या, शव को बोरे में भरकर फेंका, जांच में जुटी पुलिस
औरैया में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की नृशंस हत्या।
औरैया में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को बोरे में भरकर खेत में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
औरैया: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताल्हेंपुर में मंगलवार की सुबह खेतों पर बाजरा काटने गये एक किसान को एक बोरा दिखाई दिया। जब उसने बोरे को हिला कर देखा तो उसमें से खून बह रहा था। मामले की जानकारी होने पर पुलिस कप्तान एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना का जायजा लिया।
ग्राम किशनपुर की मडैया (क्योंटरा) निवासी सागर (24 ) कुछ महीने पहले ग्राम ताल्हेंपुर निवासी एक महिला को भाग ले गया था। कुछ दिन बाद वह वापस आ गया था और महिला अपने घर में रहने लगी थी। गत 28 अक्टूबर को वह अपने गांव किशनपुर की मडैया से ताल्हेंपुर अपनी चचेरी बहन के यहां आया हुआ था, तभी उसकी हत्या हो गई।
उसके शव को बोरे में भरकर गांव के बाहर खेत में फेंका दिया गया । शव की शिनाख्त न हो इसलिए उसका चेहरा आग से झुलसा दिया गया। मंगलवार की सुबह अपने खेत पर पहुंचे किसान को खेत में एक बोरा दिखाई दिया। जब किसान ने पास में पहुंचा तो उससे खून बह रहा था। देखते-देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चारू निगम, कोतवाल पंकज मिश्रा हमराही बल के साथ व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पहले 28 अक्टूबर को सागर ग्राम ताल्हेंपुर में अपनी चचेरी बहन के यहां आया हुआ था। एक महिला से उसके अवैध संबंधों की जानकारी मिली है। कुछ महीने पहले वह उसे भगा ले गया था,फिर बाद में वापस आ गये थे और अब वह महिला अपने पति के साथ रह रही है।
इसी के चलते महिला के परिवारीजनों से उसकी रंजिश चल रही थी। पुलिस अधीक्षक ने महिला के घर पर जायजा लिया वहां पर मिले साक्ष्यों के आधार पर समझ में आ रहा है की घटनास्थल महिला का घर ही रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।