- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमरोहा
- जुआ में पत्नी को हार गया पति : रख दिया गिरवी, देवर ने उठाया मौके का फायदा ; भाई ने बचाई लाज
जुआ में पत्नी को हार गया पति : रख दिया गिरवी, देवर ने उठाया मौके का फायदा ; भाई ने बचाई लाज
UP News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जुए में हार गया। फिर पत्नी को दिल्ली में गिरवी रख दिया। इसकी सूचना विवाहिता के परिजनों को मिली तो वे दिल्ली पहुंचे और बेटी को छुड़ा लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विवाहिता की दो बेटियां हैं। विवाहिता का पति जुआ खेलता है। इसके लिए 15 लाख रुपये की मांग करता है। इस बीच आरोपी पति दिल्ली में जुआ हारने के बाद विवाहिता को गिरवी रख आया। साथ ही पैसे देने पर उसकी पत्नी को ले जाने का वादा किया। इस बीच, गिरवी रखी पत्नी के हाथ उस परिवार का मोबाइल लग गया, जिसके यहां पति ने उसे गिरवी रखा था। तीसरे दिन उसे मौका मिला तो उसने अपने भाई को फोन किया और उसे बताया कि क्या-क्या हुआ था। महिला की बात सुनकर मायके वालों के होश उड़ गए। आनन-फानन में विवाहिता का भाई दिल्ली पहुंचा और दो लाख रुपये देकर अपनी बहन को मुक्त कराया।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि छह महीने पहले ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। महिला ने बताया कि देवर भी मौका का फायदा उठाता है। एक दिन वह घर पर अकेली थी तो देवर ने उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की, इसके बाद से ही वह अपने मायके में रह रही है। महिला की शिकायत पर पति समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी और मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।