अमरोहा: बुखार से बच्चे समेत दो की मौत, मिले डेंगू के 13 मरीज 

अमरोहा/रहरा/ बुरावली : जनपद में बुखार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन बुखार से पीड़ित मरीजों की मौत हो रही है। मंगलवार को जिले में डेंगू के भी 13 मरीज मिले हैं। बुखार से पीड़ित बच्चे समेत दो लोगों की मौत हुई है। इससे दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।

मुख्य चिकित्सकाधीक्षक प्रेमा पंत ने बताया कि मंगलवार को 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सात मरीज टाईफाइड के मिले हैं। उनका कहना है कि डेंगू मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। जिले के रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतौली निवासी इजरार के तीन वर्षीय पुत्र नूरेन को दो दिन से बुखार की शिकायत थी। परिजनों ने उसे हसनपुर में निजी चिकित्सक यहां भर्ती कराया था। सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - मोहिनी हत्याकांड...पति की शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल, मोहिनी की मां का लिया डीएनए सैंपल

बच्चे की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया। जयतौली गांव के लोगों का कहना है कि गांव में लगभग 50 ग्रामीण बुखार से पीड़ित है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कोई शिविर नहीं लगाया। इसके अलावा गांव में कीटनाशक का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने गांव में शिविर लगाने की मांग की है।

उधर, गांव तरौली निवासी दिनेश कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। परिवार के लोगों ने पहले दिनेश का हसनपुर में ईलाज कराया। हालत में सुधार न होने पर परिवार के लोग दिनेश को मेरठ ले गए। मंगलवार को मेरठ में दिनेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software