अमरोहा : बुखार से इंटर की छात्रा की मौत, डेंगू संक्रमित मरीज मिला

अमरोहा/हसनपुर: ठंड की दस्तक के बाद भी जिले में बुखार के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। बुखार से लोगों की जान जा रही है। शुक्रवार को हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर में पांच दिन से बुखार पीड़ित इंटर की छात्रा की मौत हो गई। इसके अलावा जिले में एक डेंगू का मरीज मिला है  

जिले में बुखार से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि बुखार का प्रकोप कम हुआ है, लेकिन अभी भी लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। गांव सिरसा गुर्जर निवासी महेंद्र सिंह की 17 वर्षीय बेटी परीक्षा पड़ोसी गांव के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। बताया गया कि दिवाली के दिन अचानक छात्रा को बुखार आया था। जिसके बाद पुलिस ने गांव में ही एक निजी चिकित्सक के भर्ती कराया था। 

यह भी पढ़े - Lucknow News: प्रेमिका ने की थी अमित की हत्या, जबरदस्ती मिलने के लिए पहुंचा था युवक

जहां उसकी हालत काफी नाजुक थी। शुक्रवार सुबह छात्रा की हालत ज्यादा बिगड़ी तो उसे नगर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मां रुमालो का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका छात्रा पांच बहन भाइयों में मझली थी। गांव के पूर्व प्रधान वीरू सिंह का कहना है कि गांव में बुखार से काफी लोग पीड़ित हैं।

अब तक पांच के करीब बुखार से मौतें हो चुकी हैं। पूर्व ग्राम प्रधान ने गांव में शिविर लगवाने की मांग की है। वहीं सीएमएस प्रेमा पंत ने बताया कि शुक्रवार को जिला अस्पताल में बुखार के नौ मरीज भर्ती हुए है। जिसमें एक डेंगू व दो टाइफाइड के मरीज है। इन सभी का जिला अस्पताल के बुखार वार्ड में उपचार चल रहा है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software