अमरोहा : साली के बेटे की शादी से लौट रहे ट्रेवल्स एजेंट की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अमरोहा: साली के बेटे की शादी में शामिल होकर घर लौट रहे ट्रेवल्स एजेंट की तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादस में बाइक सवार ट्रेवल्स एजेंट की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन बिना कार्रवाई के ही शव लेकर घर चले गए। ट्रेवल्स एजेंट की मौत से परिवार में कोहराम मच गया । 

जनपद के थाना नौगावां सादात क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी इमली निवासी ताहिर रजा पेशे से ट्रेवल्स एजेंट थे। उनके परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां है। कोरोना में उनकी पत्नी जरीन फात्मा की मौत हो चुकी है। जिसके बाद ताहिर रजा ने परवरिश के लिए चारों बच्चों को मुंबई में रहने वाले अपने भाईयों के पास भेज दिया था। बच्चों से मिलने के लिए वह खुद ही मुंबई चला जाया करते थे। बताया गया कि दो दिन पहले ही ताहिर रजा साली के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से लौटे थे। शनिवार रात वह शहर में दावत में शामिल होकर नौगावां सादात लौट रहे थे। 

यह भी पढ़े - छात्रा के पिता ने शिक्षिका को पीटा, वजह हैरान करने वाला

बताया जा रहा है कि अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर देर रात लगभग एक बजे गांव मखदूमपुर के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि घायल ताहिर रजा ने मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव साथ ले गए। रिश्तेदारों ने बताया कि मुंबई से बच्चों के आने के बाद रविवार को ताहिर रजा को सुपुर्दे खाक कर दिया जाएगा.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software