- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमरोहा
- अमरोहा : नहर में डूबे तीन दोस्तों के शव मिले, परिवार में मचा कोहराम
अमरोहा : नहर में डूबे तीन दोस्तों के शव मिले, परिवार में मचा कोहराम
अमरोहा: जनपद के सैद नगली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मध्य गंगा नहर में डूबे तीन दोस्तों के शव शुक्रवार को 150 मीटर की दूरी पर रेस्क्यू के दौरान बरामद कर लिए गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन दोस्तों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।
युवकों के मध्य गंगा नहर में डूबने की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राजीव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, थानाध्यक्ष संदीप चौधरी, एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी मौके पर पहुंच गए थे। गुरुवार की देर रात तक गोताखोर तीनों दोस्तों की तलाश करते रहे। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद प्रशासन ने एक फ्लड कंपनी, एक एसडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। जिसके चलते शुक्रवार सुबह नदीम, उस्मान व नवाजिश के शव मध्य गंगा नहर में 150 मीटर दूरी पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान निकाल लिए गए। तीनों के शव बाहर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।