- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमरोहा
- अमरोहा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
अमरोहा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़...शाहनाज व फिजा के फाइल फोटो।
गजरौला (अमरोहा) कोतवाली क्षेत्र में हसनपुर मार्ग पर बाइक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। मां-बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
हसनपुर मार्ग पर गांव छोया के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में शहनाज और उनकी बेटी फिजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा कैफ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कैफ को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मां-बेटी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।