- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमेठी
- जंगली सूअर से टकराकर पलटी कार, मां-बेटे समेत तीन की मौत, 5 घायल
जंगली सूअर से टकराकर पलटी कार, मां-बेटे समेत तीन की मौत, 5 घायल
लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर कादूनाला के पास की घटना, मरीज को लेकर लौट रहे थे परिजन
UP News : लखनऊ-वाराणसी NH-56 पर कादूनाला के पास कोहरे के चलते अर्टिका कार जंगली सूअर से टकरा गई। हादसे में कार सवार आठ लोगों में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। अन्य घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया गया, जहां से दो को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। सभी कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हरजू पट्टी के रहने वाले हैं।
वहीं राजमती के बेटे सोनू पाल (26) की राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में सुरेमन (50वर्ष) पत्नी छोटेलाल निवासी हरजूपट्टी, सरोज (38वर्ष) पत्नी राजपाल निवासी पुरुषोत्तमपुर, रामजीत (36वर्ष) पुत्र हृदयराम निवासी सालपुर, बृजनाथ (30वर्ष) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी पटना थाना कूरेभार को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से चार को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। जबकि एक अन्य घायल का निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है। सभी मृतक भदैंया के सातनपुर हरजुपट्टी गांव के निवासी एक ही परिवार के हैं।