जंगली सूअर से टकराकर पलटी कार, मां-बेटे समेत तीन की मौत, 5 घायल

लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर कादूनाला के पास की घटना, मरीज को लेकर लौट रहे थे परिजन

UP News : लखनऊ-वाराणसी NH-56 पर कादूनाला के पास कोहरे के चलते अर्टिका कार जंगली सूअर से टकरा गई। हादसे में कार सवार आठ लोगों में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। अन्य घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया गया, जहां से दो को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। सभी कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हरजू पट्टी के रहने वाले हैं।  

जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हरजूपटी सातनपुर निवासी हृदयराम पाल की पत्नी राजमती का लखनऊ पीजीआई अस्पताल मे चार दिन पहले आपरेशन हुआ था।  सोमवार की देर शाम महिला को डिस्चार्ज कराकर परिवार अर्टिगा कार से घर लौट रहा था।  कार देर रात लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर के कादूनाला के पास पहुंची थी के घने कोहरे के चलते कार जंगली सूअर से टकराकर पलट गई।  कार पलटने से देवरानी समरथी देवी (55) तथा जेठानी राजमती देवी (60) की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Lucknow Murder News: युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या...प्रेम-प्रसंग के शक में वारदात, दो हिरासत में

वहीं राजमती के बेटे सोनू पाल (26) की राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में सुरेमन (50वर्ष) पत्नी छोटेलाल निवासी हरजूपट्टी, सरोज (38वर्ष) पत्नी राजपाल निवासी पुरुषोत्तमपुर, रामजीत (36वर्ष) पुत्र हृदयराम निवासी सालपुर, बृजनाथ (30वर्ष) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी पटना थाना कूरेभार को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से चार को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। जबकि एक अन्य घायल का निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है। सभी मृतक भदैंया के सातनपुर हरजुपट्टी गांव के निवासी एक ही परिवार के हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software